Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से दिल्ली के लिए बने एक्सप्रेस-वे, परिवहन मंत्री के पास पहुंचा पत्र

Expressway
Ad

Haldwani : Expressway : Ajay Bhatt : Road Development : Delhi : Nitin Gadkari :Uttarakhand : हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हल्द्वानी–गदरपुर–मुरादाबाद/रामपुर–संबल–चंदौसी होते हुए जेवर और दिल्ली तक करीब 300 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मांग की।

अजय भट्ट ने कहा कि क्षेत्रीय जनता लंबे समय से हल्द्वानी से दिल्ली तक तेज, सुरक्षित और आधुनिक एक्सप्रेस-वे की प्रतीक्षा कर रही है। उनका कहना है कि यह मार्ग देहरादून–दिल्ली एक्सप्रेस-वे की तरह उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के लाखों लोगों के लिए यात्रा समय कम करने और आर्थिक विकास के लिहाज से गेम-चेंजर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा के साथ-साथ यूपी के कई जिलों को भी लाभ मिलेगा। इससे यात्रा समय घटेगा, सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम होगी और नए रोजगार के अवसर तैयार होंगे।

सांसद अजय भट्ट ने काठगोदाम–नेपाल एशियन हाईवे परियोजना को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे कुमाऊं के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे जागेश्वर, रानीखेत, कौसानी, धारचूला, मुनस्यारी और कैलाश तक पहुंच आसान होगी। इसके साथ ही ये परियोजनाएँ आपदा प्रबंधन, औद्योगिक विकास और नेपाल सीमा से व्यापार को भी नई गति देंगी।

भट्ट ने कहा कि दोनों मार्गों का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए केंद्रीय स्तर पर सक्रिय प्रयास किए जाने चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
To Top