हल्द्वानी: रोडवेज यात्रियों को अब लोहाघाट या रीठा साहिब की यात्रा करने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रोडवेज ने हल्द्वानी से इन रूटों पर पुन: बस सेवा शुरू कर दी है। बता दें कि कोरोना काल के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था। जिस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी से यह बस सुबह 5:30 बजे चल रही है। जबकि लोहाघाट से चलने की टाइमिंग सुबह 6:30 बजे निर्धारित की गई है। इस बारे में रोडवेज के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने जानकारी दी और बताया कि हल्द्वानी से सुबह 5:30 बजे बस लोहाघाट-रीठा साहिब के लिए चलेगी। फिर बस रात को रीठासाहिब में रुकेगी, जबकि दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे वहां से लोहाघाट-हल्द्वानी के लिए रवाना होगी।
एजीएम की मानें तो लोहाघाट से रीठा साहिब के लिए बस शुक्रवार को 11, शनिवार को 15 यात्रियों को लेकर गई। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बस सेवा को बंद करने के बाद इसे संचालित किया गया तो यात्री नहीं मिल। अब डिपो को घाटा होने लगा इसलिए इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब यह बस सेवा नियमित रूप से चलेगी।