Nainital-Haldwani News

शेयर में निवेश और मोटा मुनाफा, साइबर ठगों ने हल्द्वानी के व्यापारी को लगाया 90 लाख का चूना


Haldwani news: साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठग नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। और एक बार फिर शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा के नाम पर हल्द्वानी के एक व्यापारी के साथ 90.03 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। बीते शनिवार को पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ( Cyber Fraud )

90.03 लाख रुपये की साइबर ठगी

बता दें कि बरेली रोड पुरानी आईटीआई हल्द्वानी निवासी संजय कुमार पंत पुत्र गिरीश चंद्र पंत ने साइबर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी हल्द्वानी में वृंदावन बिल्डर्स के नाम से सीमेंट और सरिया की फर्म है। 30 जुलाई को उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उनको व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। इस बीच ग्रुप में एक युवक ने मैसेज कर खुद को एक स्टॉक कंपनी का प्रबंधक बताया और शेयर मार्केट में रकम निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। और एम स्टाक नाम एप पर निवेश करने को कहा। झांसे में आकर उन्होंने अलग-अलग तारीख को लाखों रुपये निवेश कर दिए। निवेश करने के बाद उनके वालेट में 62 लाख रुपये दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने अपने लाभ का पैसा निकालने को कहा तो उन्हें बताय गया कि वह अगर 58 लाख तीन हजार रुपये जमा करेंगे तो वे अपने मूलधन और मुनाफा की धनराशि विड्राल कर सकेंगे। और अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी निवेश की गई धनराशि फ्रीज कर दी जाएगी। ( Haldwani Trader losses More than 90 lakhs in Stock market scam )

Join-WhatsApp-Group

मुकदमा दर्ज

धनराशि जमा करने के बाद जब संजय ने रुपये को विड्राल करने को कहा तो उन्हें बताया गया कि वे साढ़े तीन लाख शेयर और जीत गए हैं। और इसके लिए उन्हें जमानत के तौर पर तीस लाख रुपये की धनराशि जमा करनी होगी। ऐसा सुनकर उन्हें ठगी का शक हुआ। साइबर थाना प्रभारी पंतनगर अरुण कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

To Top