हल्द्वानी: नाम बनाने और बनाए रखने में जमीन आसमान का अंतर होता है। एक मंजिल तक पहुंचने के बाद कई सारे लोगों की उड़ान आम लोगों से इतनी ऊंची हो जाती है कि उनकी करनी और कथनी में भी अंतर आ जाता है। सफलता केवल ऊपर जाना नहीं मगर ऊपर रहकर भी जमीन से जुड़े रहने को कहते हैं। हल्द्वानी निवासी भारत के सबसे बड़े व्लॉगर सौरव जोशी (YOUTUBE VLOGGER SOURAV JOSHI) आज की तारीख में खूब सफल हैं मगर उनके एक बयान ने हल्द्वानी और पूरे उत्तराखंड में माहौल गरम कर दिया है। “सौरव जोशी का कहना है कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनसे है“।
गौरतलब है कि सौरव जोशी हल्द्वानी (SOURAV JOSHI HALDWANI) रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी के निवासी हैं। यूट्यूब पर उन्हें करोड़ों लोग देखते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक अथवा सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। हाल ही में उत्तराखंड पुलिस (UTTARAKHAND POLICE SOURAV JOSHI) की तरफ से उन्हें बुलावा आया था। पुलिस सौरव जोशी के माध्यम से अधिकांश लोगों तक नशे की रोकथाम, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम आदि विषय में जागरूकता फैलाना चाहती थी। मगर इसी समय के एक व्लॉग में सौरव जोशी ने बनी बनाई फैन फॉलोविंग पर रायता फैला दिया।
सौरव जोशी ने व्लॉग बनाया (SOURAV JOSHI VIRAL VLOG) और व्लॉग में हल्द्वानी व उत्तराखंड के बारे में अपनी जिस सोच को लोगों के सामने पेश किया। उसने उनकी परिपक्वता पर तो निशाना लगाया ही लगाया साथ ही हल्द्वानी व प्रदेश के तमाम लोगों के रिएक्शन को भी ट्रिगर कर दिया। सौरव जोशी ने कहा कि, “मुझे अच्छा लगता है ये सोचकर कि लोग मेरी वजह से हल्द्वानी और उत्तराखंड को जानते और पहचानते हैं।” तब के बाद से अबतक फेसबुक व सभी जगह उनकी किरकिरी हो रही है। लोग सौरव जोशी से माफी (BOYCOTT SOURAV JOSHI VLOGS) मांगने तक की अपील कर रहे हैं। अमूमन तौर पर बड़े लोग कहते हैं कि हमारे शहर व प्रदेश से हमारी पहचान है। मगर सौरव ने इससे उल्टा बयान दिया है। जिसने उन्हें बुरी तरह से फंसा दिया है। पहले भी सौरव जोशी अपने गलत बयानों की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं।