हल्द्वानी: संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला अंडर-12 वर्ग में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ए और एचसीसी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ए ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
रक्षित डालाकोटी ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और एसआरएस कप का दूसरा शतक जड़ा। रक्षित ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली। इसके अलावा राहुल जोशी ने शानदार 53 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम मात्र 86 रन बना सकी। एचसीसी की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा प्रियांशु ने 42 रनों की पारी खेली। हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ए की ओर से गेंदबाजी में नितिन बिष्ट ने 3 और रक्षित डालाकोटी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
https://www.facebook.com/100010878271841/videos/731784393860830/
दिन का दूसरा मुकाबला अंडर-12 वर्ग में एकलव्य क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी बी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एकलव्य क्रिकेट एकेडमी ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एकलव्य की टीम ने अंतिम ओवर में मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
दिन का तीसरा मुकाबला अंडर-16 वर्ग में केंद्रीय विद्यालय और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए। हिमालयन की ओर से रक्षित 68, उदित 67 और भावेश ने 53 रनों की पारी खेली। जवाब में केवी की टीम 11 ओवर में केवल 57 रन ही बना सकी और मुकाबला 217 रनों से हिमालयन के नाम रहा। गेंदबाजी में हिमालयन की ओर से अभिनव पंत, आयुष तिलारा और संतोष ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन रेनबो एकेडमी स्कूल के प्रबंधक आरके शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने छोटी उम्र से क्रिकेट में अपने करियर को सवारने की कोशिश कर रहे खिलाड़ियों की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।