Nainital-Haldwani News

भीमताल:अंगीठी बंद कमरे में होटल प्रबंधक की मौत, दरवाजा तोड़ा तो उड़ गए होश


हल्द्वानीः उत्तराखंड में बढ़ती ठंड से जहाँ पर्यटक बेहद खुश है। तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों की आम जनता काफी प्रभावित हो रही है। रात में ठंड बढ़ने के कारण कई लोग अंगीठी के सहारे अपनी रात गुजार रहे है । कई पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड को रोकने के लिए लोग कमरों को पूरे तरीके से बंद कर देते है। यही लापरवाही किसी व्यक्ति की मौत का कारण बन जायेगी शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा। भीमताल के एक होटल प्रबंधक की इन्ही कारणों से मौत हो गई । दरअसल जानकारी के मुताबिक मंदिर मार्ग स्थित फिशरमैन लॉज में होटल प्रबंधक के रूप में काम कर रहे चंदन सिंह बिष्ट पुत्र मोती सिंह बिष्ट की सोमवार रात कमरे में मौत हो गई ।होटल कर्मचारियों के मुताबिक चंदन सिंह (32) ने शाम को सभी कर्मचारियों के साथ खाना खाया था जिसके बाद होटल प्रबंधक चंदन सिंह अपने कमरे में सोने चला गया । होटल प्रबंधक का कमरा होटल के पीछे ही था। सुबह जब चदंन अपने कमरे से बाहर नही आया तो होटल कर्मचारियों ने होटल स्वामी अनिल अग्रवाल को मामले की जानकारी दी जिसके बाद होटल स्वामी पुलिस को लेकर होटल प्रबंधक चंदन सिंह के कमरे पर पहुँया दरवाजा अदंर से बंद होने के कारण दरवाजा तोड़ना पड़ा । कमरे के अदंर चदंन बेसुध पड़ा था। सीएचसी में चिकितसकों के जाँच करने पर चंदन मृत पाया गया। जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, एसआई मनोहर सिंह, अरविंद प्रकाश , केवलानंद पाठक ने कमरे की जाँच करी जँहा ब्लोवर और अंगीठी पाई गई । पुलिस के अनुशार चदंन की मौत का कारण ब्लोवर और अंगीठी ही माने जा रहे है । कमरा छोटा होने के साथ कमरे में एक भी रोशनदान नहीं था। यही कारण रहा होगा कि चदंन की ब्लोवर और अंगीठी की गैस से दम गुटने के कारण ही मौत हुई होगी । चदंन सिंह मुलरूप से रानीखेत का था । जिसके बाद पुलिस ने चदंन का शव उसके घर भेज दिया ।

To Top