नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में हर नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं, जिसमें कांग्रेस के नेता भी शामिल है। पर कांग्रेस के लिए आरोप लगाना अपने ही लिए भारी पड़ता दिख रहा है। कांग्रेस लगातार अपने ही नेताओं के बयान पर जवाब देती दिख रही है। और इन सबके बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सबसे आगे दिख रहे है। कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है।भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर हमेशा झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन गए तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। सिद्धू सोमवार को भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।सिद्धू ने कहा, ‘मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी।’ उन्होंने कहा पहले जब हमले होते थे तो लोग इस्तीफा देते थे। अब लोग वोट मांगते हैं। लाशों की राजनीति करते हैं। सिद्धू ने कहा कि मोदी डूबता सूरज है और राहुल गांधी उगता सूरज है।नरेंद्र मोदी, बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगौड़ों की। वाह रे तेरे जुमले, जुमला प्रसाद। उन्होंने कहा कि तुम कहते ते थे ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, अरे जम के खाया तुमने और जम के खिलाया। अंबानी का तो पेट फटने वाला है। तुम से राफेल का बिल मांगते हैं तो तुम बिल बिला जाते हो नरेंद्र मोदी।बता दें कि सिद्धू इससे पहले बिहार में की गई अपनी मुस्लिम वोट अपील के लिए विवादों में थे, जिसके चलते चुनाव आयोग ने उन पर 72 घंटों का बैन लगाया था। 16 अप्रैल को बिहार के कटिहार में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धू ने मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।इन सब विवादों से यह साफ हैकि कांग्रेस के लिए खुद के नेता ही सबसे बड़ी परेशानी बनकर खड़े होते दिख रहे है। वह राफेल के कारण राहुल गांधी खुद घिरते रहे है, और अब सिध्दू ने एक बार फिर राफेल का जिक्र करके कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात