Nainital-Haldwani News

पुलिस की चौकसी ने शहर में जहर घुलने से रोका,हल्द्वानी में 25 लाख रुपये की स्मैक के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार


हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बल और सेना बल सबसे ज्यादा सक्रिय देखे जा रहे है। जिसके संदर्भ में हर एक चौराहे पर पुलिस बल तैनाथ हैं।  यही कारण है कि उत्तराखंड में भी जमकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बृस्पतिवार को भी जब पुलिस बल टांडा बैरियर पर चैकिंग कर रहा था तो उन्होंने देखा कि दो संदिग्ध व्यक्ति अपने बाइक यूए06डब्ल्यू/7033  से हल्द्वानी की और आ रहे थे। पुलिस को जब शक हुआ तो पुलिस ने बाइक रोक कर दोनों की तलाशी ली जिसमें दोनों को पास करीब 66.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।पुलिस के मुताबिक इस स्मैक की कीमत लगभग 25 लाख रुपये मानी जा रही है। तलाशी के दौरान एक तस्कर ने अपना नाम समीर उर्फ शावेज निवासी किच्छा बताया और समीर के पास से सफेद पन्नी के अन्दर 70 पन्नियां व एक इलेक्ट्रानिक पाकेट तराजू बरामद हुआ। तो वही दूसरे व्यक्ति का नाम वसीम उर्फ भूरा निवासी लखीमपुर थाना खजूरिया, जिला रामपुर के पास से से काली पॉलीथीन के अन्दर सफेद पन्नी में स्मैक बरामद हुई। दोनों व्यक्तियों के पास स्मैक का जब वजन कराया गया तो समीर के पास पन्नी सहित 41.60 ग्राम और वसीम के पास  पन्नी सहित 25.25 ग्राम स्मैक पाई गई।  समीर और वसीम ने हल्द्वानी में कई लोगों को स्मैक देने की बात नामी और कुछ लोगों के नाम भी बताये।पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इस बड़ी कार्रवाई को अनंजाम देने में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विक्रम राठौर, वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता, उप निरीक्षक सुशील कुमार, कांस्टेबल मोहन सिंह किरौला, परमजीत सिंह, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला शामिल रहे।

To Top