हल्द्वानी: नैनीताल एसएसपी जन्मेंजय खडूंरी द्वारा रात में गश्त के अभियान को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। चोरी की योजना बना रहे दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबर के अनुसार बुधवार रात को अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में एसआई संजीत कुमार के नेतृत्व में टीम कांस्टेबल नारायण वर्मा और परवेज अली ने रात्रि गश्त के दौरान मलिक का बगीचा मदरसे के पास दो युवकों को चोरी की योजना बनाके हुए गिरफ्तार किया।
दोनों चोरों की पहचान रिजवान कुरैशी पुत्र अय्यूब कुरैशी निवासी रहीशा होटल के पास लाईन न0 17 आजादनगर वनभूलपुरा और फरमान खान पुत्र इसरार के रूप में हुई है। दोनों वनभूलपुरा क्षेत्र में चोरी की घटना को चोरी करने का प्लान बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के पास से 02 चाॅबी के गुच्छे, 01 आला नकब चोरी,01 लाईटर व, 01 प्लास , एक सेन्ट्रो कार यू0ए0-04ए0-3665 बरामद की है। अभियुक्त उपरोक्तों के विरूद्व थाना वनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्याः- 133/18 धारा 401 भादवि में पंजीकृत किया गया।
बता दें कि पिछले कुछ महीने से जिले में नकारात्मक घटनाओं ने लोगों को डरा कर रखा हुआ है। जनता को राहत देने के लिए पुलिस रात को गश्त दे रही है। वही नैनीताल एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने पहाडी इलाकों में गश्त के निर्देश दिए हुए है। शहर में अफवाह को दूर रखने के लिए पुलिस की टीम विभिन्न स्थानों में गश्त कर रही है। इन दोनों चोरों के पकड़ा जाना राहत देता है क्योंकि अगर ये अपने मसूबों में कामयाब हो जाते तो फिर से लोगों के भीतर डर का वास हो सकता था।