Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के भावेश पांडे को दुबई में मिला एक्सीलेंस अवार्ड


हल्द्वानी के गौजाजाली निवासी भावेश पांडे को बीते 22 जून को दुबई के मेरीओट जेडाफ में आयोजित मिसेज इंडिया ग्लोब 2019 प्रतियोगिता के दौरान इवेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। ये अवार्ड रेडविंग्स प्रोडेक्स कंपनी के फाउंडर रवि रंजन कुमार ने उन्हें प्रदान किया।

भावेश पांडे की प्रांरभिक शिक्षा हल्द्वानी के महर्षि विद्या मंदिर में हुई। 11 साल की कम उम्र के दौरान भावेश के सिर से उनके पिता भगवती प्रसाद पांडे का साया उठ गया। इसके बाद मां प्रतिभा पांडे ने उनका लालन-पालन किया। उनकी मां इस समय मंडी परिषद में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात हैं। उन्होंने काफी कठिनाइयों के साथ भावेश और बेटी भूमिका पांडे की शिक्षा दिलवाई। भावेश को बचपन से ही संगीत का शौक था। उनकी तबला बजाने में रूचि थी, इसलिए उन्होंने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत-प्रभाकर का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने कई बड़े कार्यक्रमों में तबला वादन किया। साथ ही उन्होंने हल्द्वानी, दिल्ली, मेरठ, मुंबई आदि कई शहरों में संगीत के क्षेत्र में काम किया।

Join-WhatsApp-Group

करीब छह माह पहले उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर हल्द्वानी में नटराज म्यूजिकल इंवेट एंड मैनेजमेंट्स कंपनी की स्थापना की। इस कंपनी ने काफी कम समय में हल्द्वानी में एक से बढ़कर एक संगीत कार्यक्रम किए। जिसमें पद्यश्री संगीतकार एवं गायक स्व. रविंद्र जैन नाइट सबसे यादगार कार्यक्रम रहा। हल्द्वानी में 26 मई को आयोजित मिसेज इंडिया ग्लोब 2019 के आॅडिशन की पूरी जिम्मेदारी भावेश पांडे ने बखूबी संभाली, जिसके बाद उनका चयन दुबई में आयोजित फाइनल राउंड के लिए हुआ। 22 जून को भावेश पांडे ने दुबई में भी शो को सफल बनाया। इसके बाद उन्हें कार्यक्रम के दौरान एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेदविंग्स की स्टेट डायरेक्टर हिमांसी बिष्ट वर्मा ने भावेश को बधाई दी।

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

 

To Top