Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में बढ़ते नशे के खिलाफ रेनबो में नशा मुक्त छात्र एवं युवा कार्यशाला आयोजित


हल्द्वानीः शहर में नशे के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आज युवा पीड़ी नशे के मायाजाल में फसते ही जा रही है। युवा मजे के लिए तो नशे की शुरुवात करता है लेकिन धीरे धीरे वो नशे की इस दलदल में फंसता ही चला जाता है। बचपन में मां बाप अपने बच्चे का हर ख्वाहिश को पूरा कर देते हैं लेकिन बच्चे के बड़े होने पर उनकी ख्वाहिशें भी बड़ी हो जाती हैं। परिवारवाले जब बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा नहीं करते हैं तो बच्चे गलत राह पर चलने लग जाते हैं। वैसे तो नशे के दलदल में आज हर वर्ग के लोग फंस चुके हैं लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव युवा पीड़ी पर पड़ता है। खासकर छात्र छात्राओं पर।

हल्द्वानी में नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। शहर के युवा नशे में इतने डूब चुके हैं कि वे नशे की लत को पूरा करने के लिए किसी भी हद को पार कर दे रहें हैं। शहर में नशा मुक्ती के लिए पुलिस प्रशासन आए दिन कार्यशाला आयोजित करते रहती है। वहीं रेनबो ऐकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल और पुलिस विभाग की ओर से नशा मुक्त छात्र एवं युवा विषय पर आधारित कार्यशाला आयोजित की गई। वक्ताओं ने अभियान की तारीफ करते हुए कहा छात्र-छात्राओं को समय से पहले ही नशे के बढ़ते हुए खतरे से बचाने की जरूरत है। नशे के मायाजाल में फसने से पहले ही युवाओं को नशे से होने वाली तबाही के बारे में जागरूक कराया जाए।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि एसएसपी एसके मीणा ने जागरुकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया है। वहीं स्कूल के प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने पुलिस विभाग को इस मामले में सुझाव प्रेषित किए। नवीन मंडी चौकी प्रभारी मुनव्वर हुसैन ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। कार्यशाला में पुलिस उप महानिरीक्षक भुवन जोशी, बीट पुलिस अधिकारी दीवान सिंह दानू, स्कूल की चेयरपर्सन रुचि शर्मा, निदेशक (प्रशासन) डीसी जोशी, वेलनेस प्रशिक्षक रवि धरियाल आदि मौजूद रहे। वहीं पुलिस आए दिन शहर में नशा मुक्ती के लिए रैलियां भी निकाल रही हैं।

To Top