Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ बेस अस्पताल में हस्ताक्षर मुहिम हुई जारी


हल्द्वानीः आज का युवा जहाँ देश का नाम रोशन कर रहा है वहीं दूसरी और नशे की लत में फंसता चला जा रहा है। जहां आज का युवा इस दलदल में मजे के लिए कदम रखता है और फिर इस नशे के दलदल में फंसता ही चला जाता हैं। नशे की लत ने आज की युवा पीड़ी को खोखला कर दिया है। वहीं हल्द्वानी शहर में नशे के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। नशे के इस बढ़ते मायाजाल को देखते हुए नशे के खिलाफ बेस अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान जारी कराया गया।  बता दें कि हल्द्वानी में सामाजिक विकास सेवा समिति की ओर से गुरुवार को नशे के खिलाफ बेस अस्पताल में हस्ताक्षर अभियान जारी कराया गया। इस अभियान में अस्पताल के पीएमएस हरीश लाल, शारिफ खान, लक्ष्मी नारायण ने सबसे पहले हस्ताक्षर कर भागीदारी की। इनका कहना था कि शहर के छोटे-छोटे बच्चे नशे के दलदल में फसते ही जा रहें हैं। यह अभियान उन्हें नशे के प्रति जागरूक करने के लिए है। वहीं इस अभियान में शोभा बिष्ट, पृथ्वीपाल रावत, दीपा खत्री, पंकज अग्रवाल, अशोक कश्यप, दौलत सैनी, बबीता आदि शामिल रहें।

नशे के इस मायाजाल में युवावर्ग के साथ बड़े बुजुर्ग भी इसकी गिरफ्त में हैं लेकिन सबसे ज्यादा युवा पीड़ी इससे प्रभावित हो रही है। वहीं नशे में डूब चूके लोग नशे कि लत को पूरा करने के लिए गलत रास्ते को अपना लेते है।

बचपन में तो माता-पिता अपने बच्चों की सारी ख्वाहिशें पूरी कर देते है चाहें वो सही हो या गलत। लेकिन बड़े होने पर बच्चे अगर बार भी नशेे की चपेट में आ जाते हैं तो वे फिर माता पिता से भी झूठ बोलने लगते हैं। और धीरे धीरे नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख देतें हैं।

Join-WhatsApp-Group

छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

To Top