हल्द्वानीः सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहें हैं। सड़क हादसों का मुख्य कारण यातायात के नियमों की अनदेखी करना होता है। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना और दूसरे लेन में गाड़ी चलाना के वजह से सड़क हादसे होते हैं। वहीं बीते कुछ समय से उत्तराखंड की बसों के सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से सामने आ रहा है। जहां कैलास मानसरोवर यात्रियों को दिल्ली छोड़कर वापस लौट रही काठगोदाम डिपो की वॉल्वो बस गुरुवार को मुरादाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार एक यात्री घायल हो गया।
बता दें कि काठगोदाम डिपो से संचालित वॉल्वो बस संख्या यूके 04 पीए 1183 बीते बुधवार को काठगोदाम से कैलास मानसरोवर यात्रियों के दल को लेकर दिल्ली रवाना हुई थी। यात्रियों को छोड़ने के बाद बस हल्द्वानी लौट रही थी। गुरुवार सुबह करीब तीन बजे मुरादाबाद के पास अचानक बस को पीछे से आ रहे एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की वॉल्वो बस के आगे खड़े एक ट्राली से जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से तबाह हो गया। हादसे के दौरान बस में कुल आठ सवारियां मौजूद थी। जिनमें से एक को हल्की चोटें आई। वहीं अन्य सात यात्रियों समेत चालक-परिचालक सुरक्षित हैं।
मामले के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझा दिया।