पंतनगरः उत्तराखंड जहाँ हर क्षेत्र में विकसित होता जा रहा है । वहीं उत्तराखंड का हर एक व्यक्ति उत्तराखंड में विकास के साथ सपनों की भी उड़ान भर रहा है । जिसका उदहारण पंतनगर हर क्षेत्र में दे रहा है। इसी बीच पंतनगर से कई हवाई सेवा दी जा रही है । जहाँ पंतनगर से देहरादून और पिथौरागड़ की हवाई सेवा दी जा चुकी है। वहां अब इस सेवा को और बढ़ाने पर विचार हो रहा है। जिसपर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एस कुमार ने बताया कि अब दिल्ली, पिथौरागढ़ और देहरादून के अलावा कानपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए भी सेवा दी जायेगी । इसके लिए दो हवाई कंपनी से अनुबंध किया गया है। 90 दिनों में ये कंपनियां पंतनगर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगी। जिसके बाद पंतनगर से कानपुर के लिए स्पाइस जेट और चंडीगढ़-पंतनगर-लखनऊ के लिए एयर हेरिटेज के साथ अनुबंध प्रक्रिया की गई है। इस सेवा का संचालन उड़े देश का हर नागरिक ‘उड़ान’ के अंतर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हवाई सेवा के लिए कंपनी 72 सीटर विमान की सेवा देगी।इसी बीच एक खबर ओर सामने आ रही है। जिसमें हेरिटेज कंपनी की लापरवाई देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच हाल ही में शुरू एयर हेरिटेज कंपनी की विमान सेवा झटके खाने लगी है। अब यह विमान प्रतिदिन के बजाय सप्ताह में छह दिन ही अपने रूट पर उड़ान भरेगा। बुधवार को विमान की तकनीकी मरम्मत, देखरेख और जांच पड़ताल की जाएगी।मामले में बताया गया है कि फिलहाल एयर हेरिटेज विमान सेवा कंपनी का एक ही विमान देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के रूट पर उड़ान भर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सप्ताह में एक दिन बुधवार को उसकी देखरेख और मरम्मत किए जाने का निर्णय लिया गया है। जब तक दो विमान नहीं आ जाते, छह दिन ही विमान उड़ान भरेगा। उन्होंने कहा, दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच एयर इंडिया की हवाई सेवा दुरुस्त तरीके से चल रही है और सफल उड़ान भरी जा रही हैं।