हल्द्वानीः शहर में नशे की तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहें हैं। शहर के युवाओं को नशे का सामान देने के लिए नशे के तस्कर आए दिन शहर में जाल बिछाए हुए है। शहर में नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन आए दिन अभियान चला रही है। ऐसे में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक तस्कर के कब्जे से 4.90 ग्राम स्मैक बरामद की है।
बता दें कि गुरूवार रात मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कांबोज के नेतृत्व में पुलिस टीम रात में शहर में गश्त लगा रही थी। जब पुलिस टीम बरेली रोड़ स्थित पाल कांप्लेक्स के पास गश्त लगा रही थी तो उनको वहां पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को उस पर शक हुआ तो पुलिस उसके पास जाने लगी लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पुछताछ करने लगे। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 4.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान रिजवान निवासी पप्पू का बगीचा रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुक्दमा दर्ज कर लिया है। मामले के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। टीम में कांस्टेबल मोहम्मद अकरम और चंदन सिंह शामिल थे। वही पुलिस शहर में बढ़ रहे नशे के लिए आए दिन अभियान चलाकर शहर के युवाओं को नशे से बचने के तरीकों से जागरूक करा रही है।
शहर में नशे के मामले और नशे की तस्करी बढ़ते ही जा रहे हैं। आज युवा पीड़ी नशे के मायाजाल में फसते ही जा रही है। युवा मजे के लिए तो नशे की शुरुवात करता है लेकिन धीरे धीरे वो नशे की इस दलदल में फंसता ही चला जाता है। बचपन में मां बाप अपने बच्चे का हर ख्वाहिश को पूरा कर देते हैं लेकिन बच्चे के बड़े होने पर उनकी ख्वाहिशें भी बड़ी हो जाती हैं। परिवारवाले जब बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा नहीं करते हैं तो बच्चे गलत राह पर चलने लग जाते हैं। वैसे तो नशे के दलदल में आज हर वर्ग के लोग फंस चुके हैं लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव युवा पीड़ी पर पड़ता है। खासकर छात्र छात्राओं पर।