Nainital-Haldwani News

नशे के खिलाफ हल्द्वानी, हीरानगर पुलिस ने KVM के छात्रों को पढ़ाया पाठ


हल्द्वानीः शहर में नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। शहर के युवा नशे के मायाजाल में फसते ही जा रहें हैं। वहीं शहर में नशीलें पदार्थ की तस्करी भी आए दिन बढ़ती ही जा रही है। युवा मजे के लिए नशा तो शुरु करतेे है लेकिन देखते ही देखते वे इसकी लत के आदी हो जाते हैं। नशे के इस मायाजाल में युवा वर्ग से लेकर बड़े बुजर्ग भी शामिल होते हैं। लेकिन नशे के इस दलदल में ज्यादा युवा ही फंसता है। ऐसे में शहर को नशा मुक्त कराने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही हैं।


छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि शहर को नशा मुुक्त बनाने के लिए पुलिस ने एक मुहिम की शुरुवात की है। वे शहर के लोगों को और युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचने के उपाय बता रहे हैं। वहीं पुलिस आए दिन नशा मुक्ति के लिए शहर में रैली निकालकर लोगों को नशे को जिंदगी से हटाने के लिए जागरुक कर रहें हैं। वहीं बीते कुछ समय से शहर में स्मैक तस्करी के मामले भी बढ़ते ही जा रहें हैं। इस मामले के चलते बीते दिन हीरानगर की महिलाओं ने पुलिस प्रशासन खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। महिलाओं का कहना था कि हीरानगर और मुखानी क्षेत्र में स्मैक तस्करी और नशे के मामले बढ़ चुके हैं।

क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ हीरानगर चौकी प्रभारी वी के मित्तल के नेतृत्व में शहर के केवीएम स्कूल के विद्यार्थियों को नशे से कैसे बचा जाए से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आज युवा नशे की लत में फंसता चला जाता है। इसके चलते वह नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रख देता है। उन्होंने बच्चों को इससे बचने के उपाय से जागरूक करवाया। चौकी प्रभारी वी के मित्तल ने बताया की शहर के सभी लोगों और युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में नशे के खिलाफ रैलियां भी निकाली जा रही है।

To Top