Nainital-Haldwani News

हाईस्कूल में शैमफॉर्ड के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, 100 प्रतिशत रहा रिजल्ट

Ad

हल्द्वानी: सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित हो गए है। इस बार 10वीं में 13 छात्रों ने टॉप किया है और 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। टॉप करने वाले 13 छात्रों में से सात छात्र देहरादून क्षेत्र के हैं। इतना ही नहीं 13 टॉपर्स में छह लड़कियां शामिल हैं। रिजल्ट  cbseresults.nic.in पर घोषित किया गया। cbseresults.nic.in पर 10वीं रिजल्ट की विंडो खोल दी गई है। स्टूडेंट्स यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने महज 38 दिनों के भीतर 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

Harshit Joshi- 92 %

हल्द्वानी मोतीनगर स्थित शैमफॉर्ड स्कूल का नतीजा 100 प्रतिशत रहा।

  • हर्षित जोशी 92 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहे।
  • दूसरे स्थान पर सलोनी कविदयाल 91 प्रतिशत, सलोनी ने हिंदी में 100 अंक हासिल किए
  • गौरव चोपड़ा 88 प्रतिशत
  • प्रियांशी 86.2 प्रतिशत
  • पवन रावत 85 प्रतिशत
  • मोहित पिमोली 83.2 प्रतिशत
  • प्रिया कविदयाल 83 प्रतिशत
  • बॉबी राणा 81 प्रतिशत
  • कमल जोशी 80.4 प्रतिशत
  • ललित जोशी 80.2 प्रतिशत

Saloni Kavidayal

स्कूल के 65 प्रतिशत छात्र ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंकों के साथ पास हुए है।  इस मौके पर स्कूल के चेयनमेन दयासागर बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि करियर की ओर विद्यार्थियों ने अपना सफर शुरू कर दिया है। यहां से उन्हें अपने फील्ड का चयन करना है कि वो इस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने शहर के सभी छात्रों को हाईस्कूल में उत्तीर्ण होने की बधाई दी।

 

 

Ad Ad
To Top