हल्द्वानीः विश्व कप से ठीक पहले हल्द्वानी के युवाओं में क्रिकेट का उत्साह बढ़ चढ़ कर बोल रहा है। क्षेत्र के युवाओं ने क्रिकेट में हमेशा से ही हल्द्वानी और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। यहां के होनहार क्रिकेटरों ने ना सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत बार अपने हुनर का डंका बजाया है। ऐसे में हल्द्वानी में आज अंडर 14 हिलौक्स समर कप के साथ ही हल्द्वानी के हिमालय क्रिकेट ग्राउंड शुरू हुआ। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन नैनीताल के तत्वाधान खेळे जा रही इस प्रतियोगिता का पहला मैच उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी और हिमालय क्रिकेट के मध्य खेळा गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी ने 180 रन बनाये ,जिसमे आकाश मंडल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाये। नितिन ने 4 और अभिनव पंत ने 2 विकेट लिये। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन की टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गयी, हिमालयन टीम के करण ने 24 और संतोष ने 26 रन बनाये।आकाश ने 4 और सिद्दार्थ ने 2 विकेट लिये और उत्तराखंड क्रिकेट अकादमी ने मैच 71 रन से जीत लिया।मैन ऑफ द मैच आकाश को दिया गया।आज शुभारंभ में मुख्य अतिथी उत्तराखंड रणजी टीम मैनेजर दीपक मेहरा ,हिलौक्स के डायरेक्टर योगेश जोशी ,केवलानंद तिवारी रहे इस अवसर पर गिरीश मेलकानी ,मनोज पंत , पूरन खनी,धर्म सिह ,नीरज भट्ट ,गोपाळ तिवारी ,अंकुर शर्मा ,नीरज आदि रहे कॉमेंट्री व संचालन लक्की चुफाल ने किया।