हल्द्वानीः पहाड़ो की बात हो और नैनीताल की बात ना हो ऐसा तो शायद ही हो सकता है । नैनीताल में थर्टी फस्ट में आये कई पर्यटकों को नाराजगी तो हुई थी। पर नये साल में तोहफे के रूप में प्रकृति से नैनीताल को गुरुवार की रात में सुन्दर बर्फबारी देखने को मिली । दरअसल गुरूवार की रात में मौसम बिगड़ने के कारण नैनीताल के ऊंचे इलाकों में काफी अच्छी बर्फबारी देखने को मिली ।बर्फबारी को सिलसिला शुक्रवार को फिर से देखने को मिला जब 11 बजे के समय फिर से बरसात शुरू हो गई जिसके बाद सरोवर नगरी के निचले इलाको में भी काफी अच्छी बर्फबारी देखी जा रही है । कुमाऊं में मौसम का मिजाज बदला हुआ देखा जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्र व तराई-भाबर के अधिकांश इलाकों में बादल छाए होने और बरसात होने पर मौसम काफी खुशनुमा देखा जा रहा है । मुक्तेश्वर में पिछले एक सप्ताह से न्यूनतम तापमान काफी कम रहने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शुक्रवार की सुबह मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि हल्द्वानी-पंतनगर में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।बरसात के कारण तराई-भाबर के किसान भी काफी खुश दिख रहे है । कुछ हफ्ते पहले जहां किसान बरसात ना होने से परेशान दिख रहे थे, तो आज किसानो के चहरे पर खूशी की लहर देखने को मिल रही है । रामगढ़ के किसानो ने बर्फबारी से काफी उमीद लगाई है। सात ही सरोवर नगरी में बर्फबारी होने से पर्यटको के चेहरे पर चमक सी आ गई है ।