नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का पारा भी गर्मी के मौसम की तरह बढ़ता दिख रहा है। यही कारण है कि कई नेता भी अपनी पार्टी के लिए जोर-शोर से प्रचार करते दिख रहे हैं। कई बार देखा जा रहा है कि नेता पार्टी के पक्ष में वोट मांगते-मांगते विवादित बयान भी देते नजर रहे हैं। वडोदरा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां बीजेपी के दंबग नेता मधु श्रीवास्तव ने भाजपा के पश्र ने वोट मांगते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि चुनाव आयोग को भाजपा नेता को नोटिस देते हुए 3 दिन के अदंर जवाब मांगा। कुछ दिन पहले वडोदरा के झगड़िया विधानसभा के विधायक मधु श्रीवास्तव वडोदरा में एक कार्यलय के उद्घाटन के दौरान एक विडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें मतदाताओं को मधु श्रीवास्तव धमकी देते हुए नजर आ रहे है। मधु श्रीवास्तव ने मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा कि यदि कमल को वोट नहीं दिया तो ठिकाने लगा देंगे। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही कांग्रेस हरकत में आई थी और कांग्रेस ने मतदाता को डराने धमकाने का आरोप मधु श्रीवास्तव पर लगाया था, जिसे लेकर कांग्रेस के वडोदरा के उम्मीदवार प्रशांत पटेल ने चुनाव आयोग में कम्पलेन भी फाइल की थी। उन्हीं की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मधु श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है। हालांकि, नोटिस मिलने के बाद मधु का कहना है कि उनका वकील ही इस पूरे मामले में चुनाव आयोग को जवाब देगा।
यह देखने वाली बात होगी कि मधु श्रीवास्तव का यह वीडियो भाजपा के लिए कितना नुकसान पहुंचाती है। यह वीडियो भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट के कार्यालय के उद्घाटन में ही बनाया गया था। श्रीवास्तव कई बार अपने बयानों को लेकर विवादो में आ चुके है। मधु श्रीवास्तव ने भाजपा में वडोदरा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, तब भी उन्होंने काफी भला बुरा कहा था।