नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 23 अप्रैल को मंगलवार को जारी है। तो वही कुछ सीटे ऐसी भी है जिसमें पार्टिया अपने प्रत्याशी भी तय नहीं कर पा रही है। उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने मंगलवार को कहा कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदार के रूप में नहीं उतारा गया तो वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। भाजपा दिल्ली की छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, लेकिन अभी उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।उदित राज ने ट्वीट किया, “मैं टिकट मिलने का इंतजार कर रहा हूं। अगर मुझे टिकट नहीं दिया गया तो मैं पार्टी को अलविदा कह दूंगा।” सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो भी वे चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों ने कहा कि उस स्थिति में वह पार्टी छोड़ने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
पायलट बनने का सपना पूरा हुआ तो युवक ने गांव के बुजुर्गों को अपने खर्च पर कराई विमान यात्रा
शत्रुघ्न सिन्हा की तरह उदित भी कई बार अपने बयानों से पार्टी के सिरदर्द बन चुके हैं। शायद यही कारण है कि पार्टी इस बार उदित को टिकट ना देकर उनसे किनारा करना चाहती है। यही नीति भाजपा ने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भी आजमाई थी।बता दें कि उदित राज इससे पहले भी भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते आएं हैं। खासकर तब जब मोदी सरकार आरक्षण को लेकर कोई फैसला लेती। शत्रुघ्न सिन्हा की तरह उदित भी टिकट ने मिलने से पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके है। इस समय शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट में पटना से उम्मीदवारी कर रहे है। वहीं भाजपा ने पटना लोकसभा सीट पर अपनी मजबूती दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है। मौजूदा सांसद उदित राज ने भी पार्टी को बड़ा झटका देने की बात कही है।