National News

केजरीवाल का भाजपा अध्यक्ष पर विवादित बयान , बढ़ सकती है मुश्किले


नई दिल्लीः दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर हो रहे चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक सभा में मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को नाचने वाला कह दिया।दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट से कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित, भाजपा की तरफ से मनोज तिवारी और आप की तरफ से दिलीप पांडेय मैदान में हैं। इस सीट को लेकर केजरीवाल ने शुक्रवार को रोड शो किया। रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मनोज तिवारी को लेकर कहा कि, मनोज तिवारी नाचता बहुत अच्छा है, और दिलीप पांडे जी को नाचना नहीं आता।लोगों से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, पांडे जी को नाचना नहीं आता काम करना आता है, इस बार काम करने वाले को वोट देना, नाचने वाले को वोट मत देना, नाचने वाला कोई काम नहीं आएगा, काम करने वाला काम आएगा।बता दें कि ओपन जीप में सवार होकर केजरीवाल ने शुक्रवार को अपना रोड घोंडा विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया था। इस जीप में उनके साथ आप प्रत्याशी दिलीप पांडे भी सवार थे। उन्होंने लोगों से कहा कि ‘मनोज तिवारी बीते पांच साल क्षेत्र से गायब रहे। पांच साल में आप लोग उनसे नहीं मिल पाएं होंगे। एक भी स्कूल इस क्षेत्र को नहीं दिया। सड़कें नहीं बनवाई और ना किसी बुजुर्ग को पेंशन की व्यवस्था कराई।’

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

केजरीवाल ने कहा कि ‘हमारे सांसद जीते तो हम सीलिंग भी बंद करवा देंगे।’ हालांकि केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि, ‘अरविंद केजरीवाल ने नाचने वाला कहकर मेरा ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल का अपमान किया है।’ गौरतलब ये भी है कि केजरीवाल इससे पहले भी मनोज तिवारी अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं।

Join-WhatsApp-Group
To Top