नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लगभग हर एक क्षेत्र से पार्टी ने अपना प्रत्याशी भी तय कर लिया है। इस बीच उम्मीदवारों की लिस्ट में कई ऐसे भी नेता थे जिन्हें पार्टी ने ना मंजूर किया। इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल है। इन नामों में से एक नाम नवजोद सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का भी है जिन्होनें चंडीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट मांगा था, पर पार्टी ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल पर भरोसा जताया।टिकट ना मिलने से नवजोत कौर नाराज हैं। इस के साथ नवजोत कौन ने कहा कि वह बंसल जी को भारी मतों से जीत दिलायेगी। कौर ने यह भी कहा कि बंसल जी पार्टी के वरिष्ट नेता है। इस लिए टिकट के लिए उनका हक होता है, पर नवजोत कौन ने यह भी कही कि अगर उन्हे पार्टी से टिकट मिलता तो वह युवाओं के लिए कुछ करना चाहती थी।कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पार्टी ने सिद्धू के बयानों से बचकर नवजोत कौर का टिकट काट दिया। पुलवामा हमले को लेकर सिद्धू ने एक बयान दिया था , जिसके बाद अन्य पार्टी को विरोध के साथ कांग्रेस ने भी इस ब्यान पर कुछ भी नहीं बोला। अब खबर मिल रही है कि कांग्रेस नवजोत कौर को मनाने के लिए अमृतसर लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। तो वही कौर ने इस बारे में कुछ भी बात नहीं करी है। कौर ने साफ बोला है कि वह पार्टी को मजबूती से चुनाव लड़ाएगी।