नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लगातार दूसरी बार नामांकन किया है। पिछली बार यानि साल 2014 में भी वह इसी लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे और देश के प्रधानमंत्री बने थे।इससे पहले वह काशी के भैरव मंदिर में दर्शन के लिए गए। मंदिर में पीएम मोदी पूजा-अर्चना की। बता दें कि काशी के भैरव मंदिर को कोतवाल भी कहा जाता है और ऐसा माना जाता है काशी में भैरव बाबा को खुद महादेव ने कोतवाल नियुक्त किया है।पीएम मोदी के साथ एनडीए के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल जो दृश्य मैं देख रहा था उसमें आपके पसीने की महक आ रही थी। मैं भी बूथ का कार्यकर्ता रहा हूं, मुझे भी दीवारों पर पोस्टर लगाने का सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में लोग खुद कह रहे हैं कि फिर एक बार मोदी सरकार। इस बार पॉलिटकल पंडितों को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जनता मन बना चुकी है, ये इतिहास में पहला मौका है जब इस तरह का चुनाव लड़ा जा रहा है।पीएम मोदी के नामांकन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो राम विलास पासवान, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल मौजूद रहे। इनके अलावा अन्नाद्रमुक, अपना दल एवं उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन के नेता भी शामिल हुए।