नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का काउन डाउन शुरू हो गया है। यही कारण है कि हर एक पार्टी अपनी-अपनी उपल्बधिया गीनाने में लगने लगी है। साथ ही प्रत्याशी अपने क्षेत्र के हर एक वोट को अहम मान रहा है। जहां उम्मीदवार अपने क्षेत्र में सभा करते दिख रहे है। तो वहीं म्मीदवार उस क्षेत्र के मंदिर- मस्जित में जाना भी नहीं भूल रहे है। यही मंजर उत्तर प्रदेश में भी देखा गया। जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राज बब्बर अचानक ग्वालियर पहुंच गये।
वैसे तो ग्वालियर से राजबब्बर का पुराना नाता है। पर इस बार राज बब्बर ग्वालियर में अपने चुनाव को लेकर मन्नत मागने पहुचे थे। जहां उन्होने रामबाग कॉलोनी स्थित शिंदे की छावनी में संकट मोचन हनुमान मंदिर की पूजा-अर्चना करी और साथ ही हनुमान मंदिर में लिखित रूप से चुनाव को लेकर अर्जी भी दी। साथ ही संकट मोचन के कानों में कुछ बोल कर मन्नत भी मांगी और संकल्प की सुपाड़ी भी रखी। ग्वालियर से राज बब्बर का पुराना नाता रहा है। ग्वालियर से राज बब्बर अपनी विधानसभा की पहली सीढ़ी चढ़ी थी। यहा से वह 2009 मे पहली बार विधानसभा के लिए चुने गये थे। वह भी तब जब पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की बहू और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव चुनाव लड़ रही थी, इस के बावजूद भी डिपंल को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार राज बब्बर फतेहपुर से सीकरी सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। पार्टी उन्हें मूरादाबार से टिकट दे चुकी थी पर राज बब्बर ने फतेहपुर सीकरी सीट से टिकट की मांग करी जिसके बाद पार्टी को राज बब्बर की पसंद की सीट से टिकट देना पड़ा।