National News

सनी देओल भाजपा में शामिल , बोले पिता की तरह देश के लिए काम करूंगा


नई दिल्लीः इस बार का लोकसभा चुनाव फिल्मी सितारों के आगमन के लिए काफी लाभदायक देखा जा रहा है। हर एक पार्टी में चुनाव के लिए फिल्मी सितारे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है। चुनाव में सितारे वोट मांगने के लिए भी पार्टी के साथ देखे जा रहे है। मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए जहां धर्मेद्र ने जनता से अपनी पत्नी के लिए वोट मांगे तो वही मंगलवार को दिल्ली स्थित भाजपा पार्टी हेडक्वार्टर में सनी देओल को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा ने शामिल किया।

माना जा रहा कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है। प्रेस वार्ता में सनी देओल ने साफ कहा कि वह बोलकर नहीं काम करके दिखाएंगे। सनी ने बोला कि मेरे पिता ने ने अटल जी के साथ काम किया है और वह पीएम मोदी के साथ काम करना चाहता हूं ,  इस बयान ने यह साफ कर दिया के सनी किसी एक लोकसभा क्षेत्र में काम करना चाहते है। फिल्मी दुनिया में सनी देओल का बहुत बड़ा नाम है। सनी अब काफी चुनिंदा फिल्में ही करते है जिसके कारण सनी को लोकसभा चुनाव लड़ने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो सकती है।हाल ही में सनी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल भी कमल थाम सकते हैं। देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की थी।इस चुनाव में भी बॉलीवुड के कई चेहरे नजर आ रहे हैं। कांग्रेस ने मुंबई में छैयां-छैयां गर्ल उर्मिला मातोंडकर को चुनाव में उतारा तो बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से जया प्रदा और मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया है। हेमा मालिनी ने कहा है कि मैंने जो काम कराए हैं, जो मथुरा में विकास हुआ है, वे सबके सामने है। 2014 में हेमा मालिनी ने लोकदल के जयंत चौधरी को करीब 3 लाख वोटों से हराया था।

Join-WhatsApp-Group
To Top