नई दिल्ली। अगर आप 8वीं या 10वीं पास हैं और आप बेरोजगार है तो आप को निराश होने की जरुरत नहीं है । आप को मिल रहा है सरकारी नौकरी करने का मौंका तो बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 3495 पदों के लिए भर्ती निकाली हैं। जिसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट सभी 8वीं पास से उपर के लोग आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्ती
इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, पियॉन, वॉचमैन, ड्राइवर समेत कई पदों पर भंपर भर्ती निकाली गई है।
शिक्षा के आधार पर करे आवेदन
योग्यता अलग-अलग पदों के हिसाब से तय की गई है। 8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जैसें जो उम्मीदवार ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करेंगे उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www।allahabadhighcourt।in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। क्या है सेलेक्शन प्रोसेस: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। वहीं परीक्षा की तारीख जल्द जारी कर दी जाएगी।