नई दिल्लीः पुलवामा आतंकी हमले में 44 भारतीय जवान शहीद हो गए। इस हमले के बाद पूरे भारत में आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। हर भारतीय अपने सैनिकों की शहादत का बदला चाहता है। इस बीच कई फिल्मी सितारे भी शहीदों की मदद के लिए आगें आए हैं। वहीं पूरा देश आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों ले रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया है। उनके बयान में पाकिस्तान के लिए हमदर्दी दिखाई दी है। इसके बाद लगभग हर क्षेत्र के लोगों ने सिद्धू के बयान और पाकिस्तान प्रेम पर उन्हें घेरा है।
पिता बांट रहे थे शादी के कार्ड और फिर सामने आई बेटे की शहादत की खबर
सोशल मीडिया में भी नवजोत सिंह सिद्धू के लिए आक्रोश पैदा हो गया। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को हुए पुलवामा आतंकी हमले की निंदा तो की वहीं पाकिस्तान का बचाव भी कर डाला। उन्होंने कहा कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन लोगों ने यह किया, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
इस आदमी ने बेटी की शादी का रिसेप्शन कैंसल कर शहीदों के नाम दान किए 11 लाख रुपए
सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम के कारण नवजोत सिंह सिद्धू को द कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दूसरी ओर द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज ने सोनी टीवी को भेजे पत्र में कहा कि सिद्धू को भेजे एक संदेश में कहा है कि सिध्दू को अपने बयान के ना सिर्फ देश की भावनाएं आहत हुई हैं , बल्कि उसे भारत-विरोध प्रकृति का माना गया है। एफडब्लूआइसीई ने कहा है कि वह अपने पांच लाख कर्मचारियों की ओर से अपील करते हैं कि सिद्धू या तो बिना शर्त माफी मांगे अन्यथा आप उन्हें कपिल शर्मा शो से निकाल दीजिए। जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह को शो में लेने की खबर आ रही है।