नई दिल्लीः लोकसभा का बिगुल बजते से ही देश भर में आचार संहिता लगने से लगभग हर एक नेता फुक-फुक कर कदम रखते दिख रही है। इस बीच अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करे तो सबसे ज्यादा आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत पीएम मोदी की ही आ रही है। चाय के कप पर मैं भी चोकिदार लिखने के कारण भी पीएम मोदी के खिलाफ शिकायत आई थी। इस बात को दोहराते हुए एक बार फिर पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता को लेकर शिकायत आई है। इस बार गुजरात से यह शिकायत आई है। इसके आधार पर चुनाव आयोग ने विमानन मंत्रालय को दूसरा नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा है कि मदुरै एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों इस्तेमाल की गई।दरअसल, एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर वाइब्रेंट गुजरात 2019 का प्रचार किया गया था, और इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की फोटो लगी थी। 10 मार्च को चुनाव तारीखों को घोषणा होने के बाद जब इस मसले पर विवाद हुआ तो बीते हफ्ते (25 मार्च) एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास से ये तस्वीरें हटाने का निर्देश दिया। जिसके बाद भी शुक्रवार को मदुरै एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर मोदी-रुपाणी वाली वाइब्रेंट गुजरात की तस्वीर होने की शिकायत सामने आई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने विमानन मंत्रालय को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।हालांकि, इससे पहले एयर इंडिया ने अपनी सफाई में बताया है कि 25 मार्च को ही बोर्डिंग पास से वाइब्रेंट गुजरात के विज्ञापन को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे, लेकिन अब जो घटना सामने आई है वो मानवीय भूल नजर आती है। एक बार फिर सभी एयरपोर्ट्स को विज्ञापन हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अब विमानन मंत्रालय को इस संबंध में चुनाव आयोग को जवाब देना है।
बता दें कि ट्रेनों में चाय कप पर ‘मैं भी चौकीदार’ छपे होने को लेकर विवाद होने पर रेलवे ने शुक्रवार को सफाई दी थी कि अनुमति लिए बिना ही कपों पर इसकी छपाई की गई थी। रेलवे ने बताया कि इस प्रकार के कप वापस कर दिए गए हैं और वेंडर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अब यह मामला चुनाव आयोग पहुंच गया है।