देहरादूनः भारत में लोकसभा नजदीक आने से भारत की राजनीतिक गतिविधियां भी अपने पथ में आती दिख रही है। भाजपा के विरुद्ध खड़ी सभी पार्टियां महागठबंधन के रूप में आगे आती दिख रही है। वहीं 26 जनवरी के एक दिन बाद रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में एक विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए कई पार्टियों को अड़े हाथ लिया । और अपनी पार्टी का एजेंडा साफ कर दिया। पीएम मोदी ने अपने विचार रखते हुए राजनेतिक पार्टियों के परिवारवाद और भ्रष्टाचार को अहम मुद्दा बनाया। पीएम मोदी ने अपनी बात रखते हुए पिछली सरकार में हुए घोटालों को गिनाया।जिसके बाद भाई-भतीजावाद के नाम पर कई पार्टियों की ओर इशारा करा। साथ ही भारत से भागे विजय माल्या, नीरज मोदी और मेहुल चोकसी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिसने भी देश को लुटा है उन्हें न्याय के दायरे में लाया जायेगा फिर चाहे वे भारत में हो या विदेश में, पीएम मोदी ने सरकारी ठेको के नाम पर बड़े घोटाले करने वालो की बात करते हुए कहा कि सभी भ्रष्ट ठेकेदार इस चौकीदार से डरे हुए है तभी तो सभी पार्टियां एकजुट होकर सिर्फ चौकीदार को हटाना चाहती है । प्रधानमंत्री ने अपने भ्रष्टाचार से लड़ने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि कई रिश्वतखोर दिल्ली से केरल तक परेशान है जिसके लिए वे आपके चौकीदार को सिर्फ हटाना चाहते है । कई ठेकेदारों ने कल्याण योजनाओं के नाम पर कई घोटाले करे है, पर भाजपा की सरकार आने से वे काफी परेशान दिखाई दे रहे है । पीएम मोदी ने बताया कि कई पार्टियों ने तो चौकीदार को हटाने के लिए अपने मदभेद भी भूला दिये है। मन की बात
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले रेडियों कार्यक्रम मन की बात में वर्ग और हर आयु के वोटंर को जगाने का काम किया। पीएम मोदी ने 21वी सदी के पहले वोटरों को वोट का महत्व बताया तो कई लोगों को वोटिग के दिन को नजरअंदाज ना करने की अपील करी। साथ ही बताया कि भाजपा कई महिनों से युवा वोटरों को जागरूक कर रही है । पीएम मोदी ने युवाऔं से कहा कि युवाओं के लिए देश की जिम्मेदारी अपने कंधो पर लेने का समय आ गया है । और अगर देश में कही कुछ गलत हो रहा है, तो देश के युवाओं को दुख होना चाहिऐ। साथ ही हर युवा को ये अहसास होना चाहिए कि अगर मेरे देश में कुछ गलत हो रहा है। तो ये में वोट ना देने से हो रहा है । पीएम मोदी ने युवा वोटरो को इस लिए भी जागरूक करा है । क्योकि भारत में युवा वोटरो का अहम महत्व माना जाता है। सर्वे की माने तो हर 5 साल में 5प्रतिशत युवा वोटर बड़ रहे है ।