Sports News

चुनाव के बाद टीवी पर लाइव दिखेगी भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक


नई दिल्लीः भारत में क्रिकेट को धर्म कहा जाता है। यही कारण है कि विश्व भर में आईपीएल सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है। आईपीएल लीग लगातार चलने के साथ अपने 12वें संस्करण तक पहुंच चुकी है। भारत में इस समय आईपीएल चल रहा है और 23 अप्रैल को फाइनल के बाद फिर एक नया क्रिकेट का त्यौहार शुरू होने जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं इग्लैंड में होने वाले विश्व कप की। इसमें सबसे रोमांचक खबर है की 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत-पाकिस्तान के बीच  मुकाबला होने वाला है।पाकिस्तान के लिए यह सबसे बड़ा मुकाबता भी हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान मात्र एक बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को मैच हराने में कामयाब रहा है।  विश्व कप में पाकिस्तान जीत का खाता भी नहीं खोल पाया है। भारत-पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच की चर्चा 14 फरवरी के बाद से काफी सुर्खिया बटोर रही है। 14 फरवरी को कोई भी भारतीय नहीं भुला सकता है। पुलवामा हमले के बाद भारत के नागरिकों ने भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करने की बात रखी थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को एयरस्टाइक से जवाब दिया। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान से शहीदों की शहादत के बदले के लिए 16 जून को मैदान में उतरेगी।  भारत की जीत के लिए कई भविष्यवाणी भी होने लगी है। वैज्ञानिक ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने मेगा इवेंट में सबसे प्रतीक्षित संघर्ष के विजेता की भविष्यवाणी की। उन्हें विजेता के बारे में कोई झिझक नहीं थी और जवाब एशियाई युग की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पक्ष में एक निश्चित ‘हां’ थी।वही भारत-पाकिस्तान के पिछले मैच की बात करे तो ये दोनों टीमें 2015 विश्व कप में आइकॉनिक एडिलेड ओवल में मिली थीं। विराट कोहली ने शतक बनाया और भारत ने 76 रन से मैच जीता था। पाकिस्तान की तरफ से केवल मिस्बाह-उल-हक ने 76 गेंदो में 84 रन की पारी खेली थी।

आईपीएल का फाइनल 23 मई को होना है, और साथ ही 23 मई को ही लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा।  चुनाव के बाद भारत एक बार फिर 16 जून को पाकिस्तान पर विजय स्ट्राइक करने के इरादे से उतरेगा।

Join-WhatsApp-Group
To Top