आर्यन की बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए मैने उसे विकेटकीपिंग करने को कहा। रवि जी ने बताया कि इससे खिलाड़ी को पिच का अंदाजा लगाने में काफी मदद मिलती है। पहले तो आर्यन विकेटकीपिंग के लिए मना करता था लेकिन बाद में उसे रिलाइज़ हो गया कि ये किसलिए है। आर्यन के लिए हमने कभी घरेलू क्रिकेट नहीं सोचा। हमारा बस एक टारगेट है कि आर्यन इंडिया कैप पहने और देश का नाम रोशन करें। रवि जी ने कहा कि मुझे गर्व महसूस होता है जब मेरी पहचान आर्यन के खेल से होती है।
विश्वकप की अग्नि परीक्षा के लिए तैयार है आर्यन-अगली स्लाइड में देखे