Uttarakhand News

उत्तराखंडः गांव में युवी बुलाया और फिर IPL की आड़ में ठग दिये 70 लाख


देहरादूनः आम चुनाव के साथ क्रिकेट का भी रोमांच भारत में चल रहा है।यही कारण है कि सट्टा बाजार भी गर्म देखा जा रहा है। पर उत्तराखंड में एक नया ही मामला सामने आया है। यह मामला क्रिकेट के आईपीएल लीग से जोड़ा जा रहा है। उत्तरकाशी जिले में पुलिस के सामने 70 लाख रूपये की ठगी का मामला आया, जिसमें आईपीएल में एंट्री कराने के लिए 70 लाख रूपये मांगे गये थे। पीड़ित ने आरोपी को 70 लाख रूपये दे भी दिये। पीड़ित ने दो सगे भाईयों पर आरोप लगाया कि उन दोनों भाईयों ने पीड़ित को आईपीएल में खिलाने का दावा कर 70 लाख रूपयों की मांग करी थी।   पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। पीड़ित मोरी ब्लॉक के लिवाड़ी गांव का निवासी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पुरोला ब्लॉक के खलाड़ी गांव निवासी दो सगे भाइयों अंकित रावत और संदीप रावत ने आईपीएल 20-20 में खिलाने की बात कही थी। बीते वर्ष मार्च के महीने में आरोपियों ने पुरोला स्थित मिनी स्टेडियम में 1 महीने तक क्रिकेट समेत कई अन्य स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया था। इस समारोह में उन्होंने हेलीकॉप्टर से इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे युवराज सिंह को यहां बुला कर लोगों को काफी प्रभावित किया था।इस आयोजन में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार एवं प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मंच पर मौजूद थे। इस कार्यक्रम ने पीड़ित और कई लोगों का भरोसा जीत लिया था। यही ठगी का कारण भी बना पीड़ित ने अपने खाते से 70 लाख रुपये दोनों सगे भाईयों को ट्रांसफर कर दिये। पीड़ित का कहना है उन्होंने चयन ना होने के कारण इस रकम को चेक के माध्यम से लौटाया पर जब चेक लगाया गया, तो चेक बाउंस हो गया। अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। मामले की जांच करते हुए पुलिस को पता चला की इन सगे भाईयों ने पहले भी कई लोगों से पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी कर रखी है।  

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

 

To Top