देहरादूनः उत्तराखंड का पर्यटक केंद्र कहा जाने वाला रामनगर हाथियों के लिए काफी जाना जाता है। पालतू हो या जंगली हाथी रामनगर की सड़कों में दिख ही जाते हैंं। यही नजारा दिल्ली से आये पर्यटकों को भी देखने को मिला। रामनगर में सीतावनी जोन घूमकर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की जिप्सी के पीछे टस्कर पड़ गया, जिसपर पर्यटकों की चीख निकल गई चिल्लाने पर चालक ने अपनी सूझबूझ से जिप्सी की गति बढ़ा दी, जिसके बाद पर्यटक और जिप्सी चालक सभी टस्कर से काफी दूर आकर राहत की सांस ले पाये।
साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात
पर्यटकों की जिप्सी दूर जाने के बाद भी टस्कर का गुस्सा कम नहीं हुआ जिसका परिणाम बाइक सवार को अपनी बाइक क्षतिग्रस्त करवा के चुकाना पड़ा। घटना सोमवार दोपहर की है। दरअसल, दिल्ली से आए कुछ पर्यटक सीतावनी जोन में सफारी के लिए गए थे। वह सीतावनी जोन घूमकर लौट रहे थे। इस दौरान टेड़ा गांव के पास उन्होंने जिप्सी रुकवाई और फोटो खींचने लगे। इसी दौरान एक युवक सड़क पर बाइक छोड़कर भागते हुए शोर मचाने लगा। उसके पीछे टस्कर पड़ा था।इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। टस्कर को देख पर्यटकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और चालक से जिप्सी चलाने के लिए कहा।चालक ने जिप्सी की स्पीड बढ़ाकर पर्यटकों की जान बचाई। हालांकि टस्कर काफी दूर तक पर्यटकों की जिप्सी के पीछे गया। जब जिप्सी काफी दूर चली गई तो उसने सड़क पर खड़ी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। काफी देर बाद सुझबुझ टस्कर जंगल की ओर गया, इसके बाद युवक अपनी बाइक लेकर चला गया। हालांकि टस्कर की टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी।