देहरादूनः उत्तराखंड में भी लगातार दहेज के लिए पत्नी से दुश्कर्म की खबर सामने आ रही है। पर यह सोचने वाली बात हैकि क्या हर पत्नी की मौत का कारण दहेज ही मान लिया जाये। कुछ परिवार अपनी बेटी की मौत का कारण हमेशा दहेज को ही बताते है। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से देखा जा रहा है। सोमवार को पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई जिसके बाद लड़की के पिता कृष्णानंद कापड़ी ने बेटी के पति नविन कापड़ी और उसकी मां के खिलाफ दहेज की मांग के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पर बुधवार को पति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।लड़की के पिता ने अपने दामाद और समदन के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया इस मुकदमे को पुलिस ने मंगलवार को भी कायम रखा। दौला गांव में रहने वाले नविन और उसकी मां नविन की पत्नी की मौत के बाद दहेज मांगने के केस से काफी परेशान थे। यही कारण था कि नविन ने किसी को बिना कुछ बोले घर से निकलने के बाद घर की तरफ नहीं देखा। नविन की मां को भी अभास नही था कि उसका बेटा अब दोबारा घर नहीं अएगा। नविन की मौत के बाद यह केस काफी पेचीदा हो गया है। यह कहपाना काफी मुसकिल है कि क्या नविन ने दहेज मागंने के डर से आत्महत्या करी या आरोप की शर्म से यह करना किसी के बस की बात नहीं है।नविन के घर से लापता होने की जानकरी पर जब पुलिस ने काफी खोजबिन करी तो नविन का कुछ पता नहीं चल पाया, जिसके बाद पुलिस ने नविन का मोबाइल ट्रेस किया तो मोबाइल की लोकेसन लछैर से आगे खूना गांव की मिली और पुलिस टीम को शक हुआ टीम जब मौके पर पहुची तो पुलिस टीम को रास्ते में नविन की मोटरसाइकल दिखी। पुलिस जब नविन को ढूंढते हुए जंगल पहुची तो नविन का शव पेड़ से लटका मिला। उसका शव जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर लछैर के जंगल में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना की जानकारी मिलने के बाद नविन के घर और गांव में कोहराम मच गया।