देहरादूनः उत्तराखण्ड में एक ओर महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है।रुड़की के पिरान कलियर दरगाह अब्दाल साहब बस्ती में तब सनसनी फैल गई जब पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया। किराये पर रह रहे पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी और हत्या करने के लिए पति ने लाठी डंडों का इस्तेमाल किया। यह काफी सोचने वाली बात है कि पति-पत्नी में ऐसी भी क्या बात हुई कि दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया की बात हत्या तक आ गई।आरोपित हिलाल और उसकी पत्नी शगुफ्ता परवीन निवासी गांव सिमरया जिला भागलपुर बिहार ,हाल निवासी पूजा कालोनी गाजियाबाद करीब दो महीनों से कलियर दरगाह में हाजरी लगाने के लिए आए थे। दोनो दरगाह अब्दाल साहब बस्ती में एक किराए के घर में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पति-पत्नी में काफी देर तक झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बड़ा की दोनों में विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी को लाडी-डंडों से मारना शुरू कर दिया और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पति को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना सरकार के ऊपर उंगली उठाती है कि क्या महिला सुरक्षा के वादे महज एक प्रकार की कागजी बात ही रह गई है। आज भी महिलों के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर कोई अहम फैसला या कानून क्यों नहीं बनाया जा रहा है। वही रुड़की की घटना पर देखने वाली बात होगी कि क्या महिला को इंसाफ मिलेगा। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है। जिसके बाद ही पता चलेगा कि पुलिस क्या ठोस कदम उठाती है।