Uttarakhand News

5 अप्रैल को उत्तराखंड नहीं आ पाएंगे पीएम मोदी , जानें पूरा मामला


हल्द्वानीः लोकसभा का हल्ला हर तरफ देखा जा रहा है। जिसमें कई नेता और फिल्मी सितारे भी अपनी किस्मत अजमा रहे है। चुनाव में सबसे ज्यादा प्रभावशाली नेता के रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखा जा रहा है। यही कारण है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के साथ कई नेता अपनी नैया पार करने में लगे है। चुनाव के अलावा एक ऐसा भी फिल्मी सितारा है जो पीएम मोदी के सहारे अपनी फिल्मी दुनिया में एक नई पारी शुरु करना चाह रहा है। हम बात कर रहे है विवेक ओबेरॉय की फिल्म जो पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर बनी है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के पहाड़ो पर भी करी गई है, जिसके चलते उत्तराखंड के लोग फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री के ऊपर बनी बायोपिक पर काम कर रहे हैं, सिर्फ काम ही नहीं विवेक फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म अभी से ही विवादों में देखी जा रही है। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी थी पर अब इस फिल्म को कम-से-कम एक हफ्ते के लिए आगें बड़ा दिया गया है। इस फिल्म की रिलीज के रुकने से मोदी फैंस काफी नाराज हुए है। फिल्म के रुकने से निर्देशक ओमंग कुमार भी काफी मायूस हैं।फिल्म को रुकवाने पर कई राजनीतिक पार्टी जोर लगाए हुए हैं। पर दिल्ली और मुंबई की हाईकोर्ट ने फिल्म को रोकने से मना कर दिया है। वही निर्वाचन आयोग ने फिल्म को दिखाने पर कोई आपत्ति नहीं दिखाई है। इस सब के बावजूद फिल्म को रोकने का कोई कारण नहीं पता चल रहा है। दरअसल कई पार्टियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के चलते अगर यह फिल्म दिखाई गई तो मतदाताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सहानुभूति पैदा हो जायेगी,और जनता मुद्दो से भटक जायेगी । इस सब बातो से यह तो साफ है कि पीएम मोदी की फिल्म के लिए जनता और पीएम फैंस को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। 

To Top