देहरादूनः उत्तराखंड में हादसे रूकने का काम ही नहीं ले रहे है। शुक्रवार को भी यही हाल देखा गया। जब हरिद्वार गंगा नदी में एक लाश तैरती हुई देखी गई। जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के कनखल घाट में तीन दोस्त घुमने आए थे। पर अपने घर एक ही दोस्त पहुच पाया। जिनमें से एक युवक अब भी लापता है। पुलिस ने उसके भी गंगा में डूबने की आशंका जताई है। पर तीसरा युवक पुलिस को घर में ही मिला। यह मामला कनखल क्षेत्र के श्रीयंत्र मंदिर के पास का है, जिसके बाद से पुलिस भी परेशान है कि आखिर दुसरा दोस्त कहा गया। गंगा नदी में मिला शव की शिनाख्त इंद्राबस्ती में रहने वाले युवक के तौर पर हुई। लाश मिलने से लोगों में हड़कम्प मंच गया। तो वहीं तीसरा दोस्त जो पुलिस को घर में मिला उसे जब गुमशुदा दोस्त की लाश के बारे बताया तो वह बहुत डर गया था। पुलिस ने घर में मिले युवक से पुछताछ करी तो उसने बताया कि तीनों युवक ज्वालापुर के पास फोग गारमेंट्स में काम करते थे।
घर में मौजूद तीसरे दोस्त ने बताया कि वह तीनों दोस्त श्रीयंत्र मंदिर के सामने गंगा नदीं को बाइक से निकले थे। कुछ काम से एक दोस्त रूक गया, जिसके बाद उसके दोनों दोस्त आगे चले गये। बाद में तीसरा दोस्त जब श्रीयंत्र मंदिर के सामने (गंगापार) पहुंचा तो रास्ते में उसे बाइक, जूते, मोबाइल फोन और एक युवक की जैकेट पड़ी मिली, जिसके बाद वह बुरी तरह से घबरा गया और दोनों की तलाश के बाद कोई नहीं मिला। परेशान युवक अपने घर पहुचा तो उसने परिजनों को इस बारे में बताया। दोनों लापता युवकों के बारे में उनके परिजनों ने पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने लापता युवकों को तलाशना शुरू कर दिया। बाद में राहुल नाम के युवक की लाश गंगा में तैरती मिली, जबकि उसके साथी का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस मान रही है कि दूसरा दोस्त दीपक भी गंगा में डूब गया होगा। पुलिस ने तीसरे युवक मनीष पुत्र बलवंत सिंह को हिरासत में ले लिया है, पुलिस उससे घटना की जानकारी जुटा रही है।