हल्द्वानीः राज्य में सड़क हादसों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को पूर्णागिरि से दर्शन करके लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर सवार थे। पूर्णागिरी मेले से लौट कर दोनों पहले रुद्रपुर पहुंचे और वहां से हल्द्वानी को निकले ही थे कि उनकी मुकाबला काल से हो गई। युवकों की बाइक को कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। वही रोड़ पर आ रहे ट्रक ने दोनों युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात
दोनों शवों की पहचान मुक्तेश्वर निवासी भूपाल सिंह(24 वर्ष) पुत्र नारायण राम और रघुवर सिंह(25 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह को रूप में हुई है। दोनों दोस्त पूर्णागिरि के मेले से आ रहे थे। रविवार रात को वह वापसी में पहले रुद्रपुर आए। इसके बाद देर रात दोनों बाइक से हल्द्वानी को जा रहे थे। इसी बीच पारले चौक के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक रपट गई और दोनों घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में दोनों घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये देख चालक कार और ट्रक मौके पर छोड़ फरार हो गए। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। सिडकुल चौकी इंचार्ज ने बताया कि चालकों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द ट्रक और कार चालक को पकड़ लिया जायेगा। यह हादसा मानवता पर भी सवाल खड़े करता है। क्या आज किसी व्यक्ति के चोटिल होने पर हम उस व्यक्ति को इसी हालात में छोड़ सकते है। यह हमारे देवभूमि के वासी होने पर भी सवाल खड़े करता है।