Uttarakhand News

देवभूमि में राज परिवार का वर्चस्व बरकरार,माला राज लक्ष्मी की रिकॉर्ड जीत


देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा नें उत्तराखंड में क्लीन स्वीप के साथ कांग्रेस का सफाया कर दिया है। एक बार फिर मोदी लेहर की वजह से भाजपा को चुनाव में 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। एक बार फिर भाजपा ने 2014 का इतिहास तो दोहराया ही है। लेकिन इस बार भाजपा ने 2014 के भी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। टिहरी में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज की है।माला के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह रवाईं जौनसार में अपनी मजबूत पकड़ के बावजूद करीब तीन लाख वोटों से हारे हैं। तीसरी बार कांग्रेस की टिहरी में हार ने एक बार फिर साबित किया है कि राजपरिवार का वर्चस्व बरकरार है। माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को 300586 वोटों के अंतर से हराया। माला राज्य लक्ष्मी शाह को 565333 और प्रीतम सिंह को 264747 वोट मिले हैं।2014 लोकसभा चुनाव की बात करें तो टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से माला राज लक्ष्मी शाह का निर्वाचन हुआ था। उन्हें 446733 वोट मिले थे और उन्होंने साकेत बहुगुणा को 192503 वोटों से हराया था।। 2014 में कुल 57.44 प्रतिशत वोट पड़े।माला राज्य लक्ष्मी 13 अक्‍तूबर 2012 के उप चुनाव में 15वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुईं और राज्‍य संसदीय बोर्ड भाजपा, उत्‍तराखंड की सदस्‍य बनीं। मई, 2014 में वह एक बार फिर 16वीं लोक सभा के लिए दूसरी बार निर्वाचित हुईं। इसके अलावा माला महिलाओं को शक्‍तियां प्रदान करने संबंधी समिति, रक्षा संबंधी स्‍थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, पयर्टन और संस्‍कृति मंत्रालय, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान, ऋषिकेष शासी निकाय की भी सदस्‍य हैं।

 

To Top