देवभूमि के बेटों ने एक बार फिर राज्य का मान बढ़ाया है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जिसमें देवभूमि के बेटों ने अपना लोहा ना मनवाया हो। उत्तराखंड के दो स्काउट छात्र उत्तरी अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित होने वाली 24वीं विश्व स्काउट रैली (जैंबरी) में शामिल होंगे। पूरे देश में से इसके लिए मात्र पांच छात्रों का चयन किया गया है, इनमें से दो उत्तराखंड के हैं। दोनों ही छात्र राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा, देहरादून में नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं।
बता दें कि 22 जुलाई से 3 अगस्त होने वाली स्काउट रैली में दुनियाभर के 72 देशों के स्काउट भाग लेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली का कहना है कि इस रैली के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र प्रशांत मलिक और अभय चौधरी का चयन किया गया है। वहीं इस रैली के लिए विश्व स्काउट फेडरेशन ने देशभर के पांच छात्रों का स्पांसरशिप प्रोग्राम के तहत चयन किया गया है।
दोनों छात्र देहरादून के निवासी हैं। और दोनों छात्रों को 1 से 3 जुलाई तक के बीच नई दिल्ली में स्थित दूतावास में मुलाकात के लिए बुलाया गया है। वहीं नवोदय विद्यालय के स्काउट अधिकारी डॉ. सुशील सिंह राणा का कहना है कि दोनों छात्रों की इससे पहले अंबाला में तीन दिन की प्री ट्रेनिंग हो चुकी है।
बता दें कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। इसके बाद छात्रों का चयन हो गया था।छात्रों के चयन के बाद उनके पासपोर्ट व अन्य काग़जात तैयार करा दिए गए हैं। दोनों छात्र भारतीय दल के साथ 20 जुलाई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। दोनों छात्रों के चयन से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं विद्यालय के प्रधानचार्य और सभी अध्यापकों नें दोनों छात्रों को शुभकामनाऐं दी हैं।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स