देहरादूनः राज्य में सड़क हादसे की संख्या थमने का नाम नही ले रहें हैं। बीते कुछ सालों में सड़क हादसो की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है। सड़क हादसे का मुख्य कारण यातायात नियमों की अनदेखी देखा गया है। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना, शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से अक्सर सड़क हादसे हैं। ऐसा ही दर्दनाक हादसा विकासखंड बाराकोट से सामने आ रहा है जहां गल्लागांव के पास एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में समा गई। हादसे में 1 की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
शरीर में कमजोरी से निजात दिलाएगी साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स
बता दें कि गुरुवार को बाराकोट के रैधाव से लोहाघाट के मचपीपल गांव में बारात गई थी। रात को बारात जब वापस लौट रही थी तभी करीब 9 बजे मैक्स संक्या यूके 03 टीए 0046 विकासखंड बाराकोट में गल्लागांव के पास पहुंची। तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 400 मीटर गहरी खाई में समा गई। वही पर कालशन मंदिर भी है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस और प्रशासन ने फायर की रेस्क्यू टीम और लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लोहाघाट ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि हादसे में चंदन अधिकारी (18) पुत्र रंजीत अधिकारी निवासी रैघाव की मौत हो गई। जबकि घायलों का इलाज अभी चल रहा है। बता दें कि हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद सभी लोगों को हल्द्वानी रेफर किया गया है। वहीं चार का लोहाघाट सीएचसी में उपचार चल रहा है। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दें कि गंभीर रूप से घायलों में सूरज सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह 16 वर्ष निवासी रैगांव,कृष्ण अधिकारी 16 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी रैगांव, दिलीप सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 21 निवासी रैगांव, पूरन सिंह पुत्र बच्ची सिंह निवासी रैगांव, सूरज सिंह पुत्र हरी सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी रैगांव, गिरधर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी बकरिया झूला बाराकोट, सौरभ सिंह पुत्र नारायण सिंह 16 वर्ष निवासी रैगांव,किशोर सिंह पुत्र मानसिंह 19 वर्ष निवासी रैगांव का है। सभी लोग तहसील बारोकोट निवासी हैं।अन्य घायलों की पहचान नीरज सिंह पुत्र बहादुर सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी रैगांव बाराकोट, पानसिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बकरिया झूला बाराकोट, राजू अधिकारी पुत्र नारायण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी रैगांव बाराकोट, बलवंत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बकरिया झूला बाराकोट के रूप में हुई है।