Bollywood

‘शाहरुख और अमिताभ’ को भाया उत्तराखंड का सौन्दर्य, जल्द होगी शूटिंग स्टार्ट


देहरादून: फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड बेहतर डेस्टीनेशन के रूप में अपनी पहचान बनाते जा रहा है। तमाम फिल्म प्रोडक्शन हाउसेस और निर्देशक राज्य में फिल्म की शूटिंग के लिए प्लान कर रहे हैं। उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशनों में मुंबई फिल्मकारों का इस तरह दिल आ गया है कि वे अपनी फिल्मों के निर्देशन के लिए उत्तराखंड को अपनी हाँट चाँइस के रूप में देख रहें हैं। बता दे की जल्द पूरे भारत और विदेश के लोगों के दिलों की धड़कन पर राज करने वाले शाहरुख खान समेत महानायक अमिताभ बच्चन, सुपर स्टार रजनीकांत भी उत्तराखंड में अपने फिल्मों की शूटिंग के लिए आ रहें हैं। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अजबपुर फ्लाईओवर के उद्घाटन के दौरान वहां मौजूद लोगों को बताया की जल्द ही शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए आएंगे। इन दोनों सितारों की फिल्म से जुड़े हुए निर्माताओं को सरकार ने शूटिंग की इजाजत हाल ही में दी है।

उत्तराखंड में पिछले सवा साल में ही 122 फिल्म और टीवी सीरियल की यहां शूटिंग हो चुकी है। फिल्म निर्माताओं ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की संभावनाएं शुरू से ही मौजूद थीं, लेकिन मौजूदा सरकार ने जिस तरह फिल्म शूटिंग के क्षेत्र में सहूलियतें देने की बात कही है, उससे बॉलीवुड की उत्तराखंड के प्रति रुचि बढ़ी है। मुंबई में इनवेस्टर्स समिट के दौरान सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जब फिल्मकारों से मुलाकात की तो यह बातें उनको पता चली।
देहरादून में इस समय नमो फिल्म की शूटिंग चल रही है और फिल्म की शूटिंग आठ मार्च तक चलेगी। मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने अपने नई फिल्म सड़क टू की लोकेशन के लिए सीमांत गांव माणा को चुन लिया है। विशाल भारद्वाज, रमेश सिप्पी, करण जौहर प्रोडक्शन के पार्थ, महेश भट्ट, सिद्धार्थ राय कपूर, सतीश कौशिक, बोनी कपूर सहित कई फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों ने जल्द ही उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग की बात कही है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहले भी अरमान और द लास्ट लियर फिल्म की शूटिंग मसूरी में कर चुके हैं। पिछले साल साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग की थी।

Join-WhatsApp-Group

दरअसल सरकार उत्तराखंड को फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने पर जोर दे रही है। सरकार का मानना है कि उत्तराखंड में बड़े सुपरस्टारों की फिल्म की शूटिंग की वजह से उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता दुनिया से रूबरू हो सकेगी। साथ ही यहां पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। शाहरुख और अमिताभ की फिल्मों की शूटिंग की वजह से उत्तराखंड के लोगों में काफी उत्साह है।

To Top