Uttarakhand News

रक्षा मंत्री ने लिया उत्तराखंड की माँ का आशीर्वाद , शहीद जवान की माँ को किया नमन


देहरादूनः इस समय पुरे भारत में आतंकवाद के खिलाफ सबसे ज्यादा गुस्सा देखा जा रहा है। पुलवामा हमले के बाद से हर एक भारतीय के मन में बदले की आग लगी है। भारत की वायुसेना ने एयर स्ट्राइक से दुश्मनों की रातों की नींद खराब कर रखी है। तो वही पाकिस्तान की वायु सेना को उल्टे पैर भगाने के बाद पाकिस्तान से लौटे विंग कमाडो़ं अभिनंदन ने हर एक भारतीय का दिल जीत लिया है। पर भारतीय सेना के कुछ ऐसे भी जवान है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण तक कुर्बान कर दिये। इन जवानों में उत्तराखंड देवभूमी के फौजी सिपाही शहीद अजीत प्रधान भी शामिल है, जिन को श्रद्धांजलि देने देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को देहरादून उनके घर पंहुची। रक्षा मंत्री सीतारमण ने शहीदों के शौर्य सम्मान समारोह में पहुंचकर सबसे पहले अमर शहीद स्मृति चिन्ह को नमन किया। रक्षा मंत्री ने देहरादून के एक वीर शहीद की मां के पैर छुकर वीर शहीद को नमन किया।

रक्षा मंत्री के इस तरह शहीद की मां का सम्मान किया जिसे देखकर लोगों ने तालियों से उनका अभिनंदन किया। बता दें कि रक्षा मंत्री ने मंच पर फौज के सिपाही शहीद अजीत प्रधान की माता जी हेम कुमारी प्रधान के चरण स्पर्श किए।

Join-WhatsApp-Group

गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के लागू होने के तीन वर्ष पूरे होने पर इस साल उसकी समीक्षा की जाएगी और अगर कहीं कोई कमी पाई गई तो उसे दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक ओआरओपी के तहत 35 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, अंतरिम बजट में प्रति वर्ष आठ हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है।

To Top