World News

सावधानः अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर


नई दिल्लीः आज पूरी दुनिया डिजिटल हो गई है। ऑनलाइन फूड ऐप्स आज के समय में लोगों की हाँट चाँइस बन चुका है। जब कभी भी किसी को भूख लगती है तो वह ऑनलाइन फूड ऑर्डर करता है। ऑनलाइन फूड ऐप्स की वजह से लोगों को काफी आसानी हो गई है। अब हर कोई घर बैठे कम दाम के साथ हर प्रकार के स्वादिष्ट फूड का लुफ्त उठा सकता है। लेकिन कभी ऐसा हो कि आपने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया और उसमें मरे हुए कॉक्रोच निकल जायें, जी हां ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला चीन का है जहां एक महिला ने दावा किया है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने पर उन्हें जो खाना डिलीवर किया गया उसमें 40 मरे हुए कॉक्रोच निकले।मामला चीन के शैन्तोऊ शहर का है जहां महिला ने रात के डिनर के लिये अपने और अपने दोस्तों के लिये ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया। जब महिला के फूड डिलीवर किया गया तो पैकेट खोलते ही मरे हुए कॉक्रोच देखकर वह हैरान रह गई। महिला की दोस्त ने दावा किया है कि खाने में करीब 40 कॉक्रोच थे। महिला ने ना सिर्फ रेस्टोरेंट से शिकायत की, बल्कि पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी। पुलिस अब स्थानीय फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर मामले की जांच कर शुरू कर दी है। रेस्टोरेंट ने मामले लेकर माफी मांगी है। खबरों के मुताबिक, रेस्टोरेंट ने 15 दिन के लिए बिजनेस सस्पेंड करने का फैसला किया है।

यह बात अभी तक साफ नहीं हुई है कि खाना ताजा तैयार किया गया था या फिर पहले से रखे गए खाने को गर्म करके डिलीवरी की गई। मामले के बाद महीला और उसकी दोस्त ने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Join-WhatsApp-Group
To Top