World News

Haldwanilive.com: दिमाग में सूजन करने वाला मच्छर मिलने से मच गया कोहराम


अमेरिका में पाये जाने वाले मच्छर में एक खतरनाक वाइरस ने कोहराम मचा दिया है । इस मच्छर के काटने से दिमाग में सूजन हो जाता है। इसके अलावा शरीर में तेज बुखार और दर्द व बेहोसी जैसी हालत हो जाती है। डॉक्टरों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है। यह ईईई वाइरस वाला मच्छर है ।

फ्लोरिडा के औंरेज काउंटी के डॉक्टरो ( डीओएच-ओरेंज ) ने इस वाइरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या में इफाजा होने की आशंका जाहिर की है । यह मच्छर ज्यादातर मुर्गों के कई झुंड में पाया गया है ।

डॉक्टरों का कहना कि इस वाइरस से इंसान का दिमाग प्रभावित होता है और उसमें सूजन आ जाती है । यह जानलेवा भी साबित हो जाता है।इस वायरस के प्रमुख लक्षण बुखार,उल्टी , जोड़ो और मानपेशियों में दर्द होना है । यह मच्छर सुबह और शाम के समय सक्रिय रहता है । इस बीमारी के लक्षण डेंगू से काफी मिलते जुलते हैं । ऐसे में फ्लोरिया के स्वास्थय विभाग ने डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया,इससे मिलती-जुलती अन्य पर गंभीरता से अध्ययनन शुरू कर दिया है । और डॉक्टरो ने इस वाइरस से सचेत रहने के निर्देश दिए हैं ।

To Top