भवाली: नीरज जोशी: गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में सेना व आर्म्ड फोर्स में सुनहरे भविष्य बनाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मेजर मयंक प्रताप सिंह लेफ्टिनेंट दिनेश कटारिया व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। संचालन प्रवक्ता भगत सिंह नेगी ने किया। मयंक प्रताप ने छात्रों को बताया कि सेना में मान सम्मान के साथ यह चुनौतियों से भरा भविष्य भी हैं।उन्होंने पहाड़ के युवाओं को जोशीला कहते हुए, रोजगार के लिए सेना में भर्ती होने को कहा। सेना में भर्ती होने के लिए कई कोर्स भी हैं सेना में अफसर बनने के लिए विशेष गुर सिखाए।
साथ ही प्रवक्ता भगत सिंह नेगी छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सेना देश की प्रतिष्ठित संस्था हैं। जिस पर सभी भारतवासी गर्व करते हैं। इस अवसर पर उपस्थित पूरी टीम ने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्य राम सिंह यादव ने छात्रों से शारीरिक व मानसिक रूप से योग्य बनने को कहा जिससे सेना में भर्ती होने में किसी तरह परेशानी का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम में डॉ रेनु साह, अरुण, कैलाश चन्द्र लोहनी, कौशल किशोर, शिवेंद्र सिंह, दीप चन्द्र, सुप्रिया, अमित, प्रहलाद प्रमोद पाण्डे, गोपाल राम आदि शिक्षक मौजूद रहे।