Nainital-Haldwani News

SRS CUP में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की लगाई लंबी क्लास, इन दो खिलाड़ियों ने लगाया शतक


हल्द्वानीः अंडर-14 संत राम शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार का दिन काफी रोमांचक रहा । पहला मुकाबला हिमालयन क्रिकेट एकेडमी और एसआरएस क्रिकेट एकेडमी B के बीच देखने को मिला । पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनायें । मुकाबले में हिमालयन ने छोटी साझेदारी से बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया । जिसमें रक्षित ने 60 रन का योगदान दिया और राहुल ने 50 रन बनाये । हर्षवर्धन ने 30 और आयुष ने 21 रन बनाये। एसआरएस क्रिकेट एकेडमी B की सुस्त शुरुआत के कारण एसआरएस मात्र 79 रनों में पवेलियन लौट गई । एसआरएस की ओर से बल्लेबाजी में चिराग ने 20 और चक्शु ने 19 रन बनाये । हिमालयन की ओर से गेंबाजी में आयुष ने 4 विकेट लिए । जिसके साथ हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने 117 रनों की बड़ी जीत हासिल करी ।

दिन के दूसरे मुकाबले में एसआरएस क्रिकेट एकेडमी A और नैनी-वैली स्कूल के बीच मुकाबले में रनों की वर्षा सी हो गई । एसआरएस क्रिकेट एकेडमी A ने एसआरएस B से एक दम अलग खेल दिखाया । एसआरएस ने टॅास जीत कर पहले बल्लेबाजी करी और महज 3 विकेट पर 195 रन बना डाले । जिसमें विशाल ने 115 रन और प्रियांशु ने 32 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनी-वैली स्कूल ने समझदारी से खेला पर नैनी-वैली स्कूल 193 ही जोड़ पाया, जिसमें सर्वाधिक सहज ने 117 रन बनाये और भविष्य ने 22 रन बनायें दोनो की पारी ने मैंच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया, पर एसआरएस क्रिकेट एकेडमी A जीत का निर्णय ले कर ही मैदान में उतरी थी, यहीं कारण रहा की एसआरएस क्रिकेट एकेडमी B ने 2 रनों से मैच अपने नाम कर लिया । मैच के हीरो रहे विशाल ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी 2 विकेट अपने नाम किए।

Join-WhatsApp-Group
To Top