Nainital-Haldwani News

कुमाऊं से होगा 14 ट्रेनों का संचालन, दिल्ली और लखनऊ भी शामिल,पूरी लिस्ट देखें


हल्द्वानी:कोरोना वायरस के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है। व्यवस्थाओं को दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी हो रही है। ऐसे में अब काठगोदाम, रामनगर आदि स्टेशनों से दिल्ली, काठगोदाम, देहरादून जैसे शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है।

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद फिर से रेल यात्रा को हरी झंडी मिल गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से कुल 24 विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इस लिस्ट में 14 ट्रेन शामिल हैं जिनका संचालन कुमाऊं से होगा।

Join-WhatsApp-Group

काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय व इज्जतनगर डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान कोविड आधारित गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक होगा।

-02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05044 काठगोदाम-लखनऊ जं विशेष गाड़ी का संचालन 15 जून, 2021 से
-05043 लखनऊ जं-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 14 जून, 2021 से
-05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 12 जून, 2021 से
-05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन 13 जून, 2021 से

To Top