Nainital-Haldwani News

त्योहार के मौके पर केमू की चलेगी 50 अतिरिक्त बसें, हल्द्वानी से सभी रूटों की देखें लिस्ट


Haldwani: KEMU Buses: दीपावली के मौके पर पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन (केमू) ने पहाड़ी रूट्स पर 50 से अधिक अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है। केमू प्रबंधन ने सभी बस मालिकों को बसों की फिटनेस सुनिश्चित को कहा है, ताकि त्योहार के दौरान सुचारू सेवा प्रदान की जा सके।

केमू ने हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर, गरुड़, सोमेश्वर, रानीखेत, चौखुटिया, पिथौरागढ़, बेरीनाग जैसे प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनाई है। इनमें विशेष रूप से अल्मोड़ा, बागेश्वर और सोमेश्वर के लिए बस सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। साथ ही नैनीताल जिले के अंदरूनी क्षेत्रों जैसे मुक्तेश्वर, धानाचूली, बेतालघाट, गरमपानी, रामगढ़, नथुवाखान, भटेलिया, मौना और ल्वेशाल के लिए भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।

Join-WhatsApp-Group

दीपावली के समय यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि को देखते हुए रोडवेज पहले ही दिल्ली रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बना चुका है। इसी के तहत केमू भी यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए तैयार है और लगभग 50 अतिरिक्त बसें इन रूटों पर चलाने के लिए उपलब्ध रहेंगी।

To Top